तो चलिए जानते हैं वह कौन कौन से बोर्ड हैं जहां से आप फेल हुए वर्ष में ही परीक्षा देके अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं :-
1) यदि छात्र सिर्फ एक विषय में फेल है तो सबसे पहला विकल्प पूरक परीक्षा / compartment exam का होता है , जिसके लिए एक विषय में फेल छात्र को अपने विद्यालय पे संपर्क करना होता है ।
2) NIOS - इस कड़ी में पहला स्थान आता है NIOS बोर्ड का जोकि केंद्र सरकार द्वारा स्थापित है यहां से आप ऑन डिमांड एग्जाम या फिर सितंबर-अक्टूबर में बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में उपस्थित होकर अपना वर्ष बर्बाद होने से बचा सकते हैं ।
NIOS में प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए आप हमसे +919044424340 पर संपर्क कर सकते हैं ।
3) BBOSE - दूसरा स्थान आता है बिहार के ओपन स्कूलिंग बोर्ड BBOSE का , जो कि NIOS के तर्ज पर सितंबर अक्टूबर में अन्य बोर्ड में फेल हुए छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करता है इसमें भी उपस्थित होकर आप अपना वर्ष बर्बाद होने से बचा सकते है ।
BBOSE में प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए आप हमसे +919044424340 पर संपर्क कर सकते हैं ।
4) तीसरा ओपन स्कूलिंग बोर्ड है BOSSE जोकि सिक्किम में स्थित ओपन स्कूलिंग बोर्ड है । यह भी NIOS और BBOSE के तर्ज पर साल भर में दो बार परीक्षा आयोजित करता है जिसमें उपस्थित होकर आप अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं ।
BOSSE में प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए आप हमसे +919044424340 पर संपर्क कर सकते हैं ।
इसी तरह के अन्य राज्यों में भी ओपन स्कूलिंग बोर्ड है जिसके बारे में आप 09044424340 पर संपर्क करके हमसे निशुल्क जानकारी ले सकते हैं ।
5) University Board - उपरोक्त बोर्ड के अलावा दूसरी तरफ सरकार व यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कुछ विश्वविद्यालय भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आयोजित करते हैं जिन्हें प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (फाउंडेशन) जो की सेकेंडरी अर्थात हाईस्कूल बोला जाता है और प्री यूनिवर्सिटी कोर्स ( सीनियर सेकेंडरी) जो की इंटरमीडिएट के नाम से जाना जाता है। यह दोनों भी क्रमश: दसवीं और 12वीं के समकक्ष होते हैं और इनकी मान्यता भी उतनी ही होती है जितनी के किसी राज्य के बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की होती है।
यूनिवर्सिटी बोर्ड के कुछ उदाहरण है सिंघानिया यूनिवर्सिटी , संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी , अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और संगाई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के Pre University Foundation और Pre University Senior Secondary कोर्स जिसकी परीक्षा में उपस्थित होकर आप अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं ।
0 Comments