✓ यदि आप नौकरी के साथ कोई डिग्री या डिप्लोमा करना चाहते हैं तो एक बात का हमेशा ख्याल रखिए कि आप सिर्फ और सिर्फ DEB यानी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो मान्यता प्राप्त संस्थान से ही कोर्स करें । इससे आपको एक ही समय में जॉब या फिर डिग्री में से कोई एक छुपाने की जरूरत नहीं पड़ती है , लेकिन जानकारी के अभाव में कुछ छात्र नौकरी के साथ अनुचित तरीके से कहीं से Regular डिग्री कोर्स करते हैं और बाद में कहीं जॉब का अनुभव दिखाते है तो डिग्री छुपाते हैं और कहीं डिग्री प्रदर्शित करते हैं तो जॉब का अनुभव छुपाना पड़ता है । जबकि DEB मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री करने पे आपको जॉब का अनुभव छुपाने की आवश्यकता नहीं पड़ती आप दोनो एक साथ प्रदर्शित कर सकते हैं ।
DEB से मान्यता प्राप्त संस्थान से पत्राचार कोर्स में प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए आप हमसे
+919044424340 पर संपर्क कर सकते हैं ।
✓ दूसरा विकल्प है की आप यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त ऐसे विश्वविद्यालय से कोर्स करें जिनके पास ऑनलाइन मोड में कोर्स चलाने की अनुमति हो जैसे बहुचर्चित Amity यूनिवर्सिटी का AMITY ONLINE COURSE और मंगलायतन यूनिवर्सिटी का f-tel (flexible technology enabled learning program) जहां क्लास स्टडी मैटेरियल एग्जाम सब कुछ ऑनलाइन मोड में होता है ।
यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑनलाइन / F-TEL कोर्स में प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए आप हमसे +919044424340 पर संपर्क कर सकते हैं ।
✓ इस बात का ख्याल अवश्य रखिए की आप कभी भी कोई भी टेक्निकल कोर्स ऑनलाइन मोड में करते हैं जैसे पैरामेडिकल कोर्स , मेडिकल कोर्स , इंजीनियरिंग कोर्स , एग्रीकल्चर कोर्स या फिर फार्मेसी कोर्स तो यह अनुचित है और आप जॉब अनुभव और इन टेक्निकल कोर्स की डिग्री एक साथ उपयोग नहीं कर सकते । याद रहे डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो और यूजीसी उपरोक्त सभी कोर्स को ऑनलाइन या फिर पत्राचार से करने की इजाजत नहीं देता है ।
0 Comments