कुछ छात्रों का बार बार ये सवाल आता है कि -
क्या पॉलिटेक्निक / इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स या फिर किसी पैरामेडिकल (DMLT , डिप्लोमा इन OT , ANM , GNM) , DCA , ADCA आदि डिप्लोमा कोर्स के साथ वैध तरीके से स्नातक / बैचलर डिग्री / ग्रेजुएशन कोर्स किया जा सकता है ?
रेगुलर डिप्लोमा/डिग्री कोर्स के साथ साथ वैध तरीके से Distance Education Bureau व UGC मान्यता प्राप्त पत्राचार डिग्री कोर्स में प्रवेश संबंधित जानकारी हेतु संपर्क करें : +919044424340
यदि "हां" तो कौन सा ग्रेजुएशन कोर्स , रेगुलर डिप्लोमा करते हुए भी एक साथ कर सकते हैं ?
इस बात पर विस्तृत चर्चा करने से पहले हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे की कि छात्र एक साथ दो डिग्री अथवा दो डिप्लोमा अथवा एक साथ एक डिग्री और एक डिप्लोमा मई 2022 के बाद से कर सकते हैं अगर मई 2022 से पहले छात्र एक साथ दो डिग्री अथवा दो डिप्लोमा अथवा एक डिग्री और एक डिप्लोमा कर भी रहे थे तो यह बिल्कुल भी अनुचित था और यूजीसी के नियम के विरुद्ध भी था । चूंकि एक साथ दो कोर्स करने का नियम यूजीसी द्वारा मई 2022 में लाया गया है और इस संबंध में अधिसूचना यूजीसी द्वारा अप्रैल-मई 2022 में जारी की गई थी ! इसलिए एक साथ दो कोर्स करने की अनुमति यूजीसी ने मई 2022 यानी की 2022-23 सत्र से ही लागू किया है । UGC ने अपने अधिसूचना में भी ये स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि किसी छात्र ने अधिसूचना आने से पहले एक साथ दो कोर्स किए हुए हैं तो उन्हें इस अधिसूचना से वंचित रखा जाएगा और उनके एक साथ किए गए दोनो कोर्स को अनुचित माना जायेगा।
रेगुलर डिप्लोमा/डिग्री कोर्स के साथ साथ वैध तरीके से Distance Education Bureau व UGC मान्यता प्राप्त पत्राचार डिग्री कोर्स में प्रवेश संबंधित जानकारी हेतु संपर्क करें : +919044424340
UGC की अधिसूचना डाउनलोड करें :- https://www.ugc.ac.in/pdfnews/5729348_Guidelines-for-pursuing-two-academic-programmes-simultaneously.pdf
अधिसूचना से ये तो स्पष्ट है कि पॉलिटेक्निक / इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स या फिर किसी पैरामेडिकल (DMLT , डिप्लोमा इन OT , ANM , GNM , DpHarma , DPTआदि) तथा DCA , ADCA आदि डिप्लोमा कोर्स के साथ वैध तरीके से स्नातक / बैचलर डिग्री / ग्रेजुएशन कोर्स किया जा सकता है ।
यूजीसी द्वारा जारी अधिसूचना में दो कोर्स एक साथ करने के जो नियम और शर्तें बताए गए हैं वह नियम निम्न प्रकार से हैं :
१) यदि छात्र एक साथ दो कोर्स करना चाहता है तो उसे यह ख्याल रखना होगा कि दोनों कोर्स ऑनलाइन अथवा पत्राचार/दूरस्थ शिक्षा माध्यम से हो और उसी विश्वविद्यालय से किया जाए जिन्हें ऑनलाइन अथवा पत्राचार दूरस्थ/शिक्षा माध्यम से वह कोर्स कराने की अनुमति हो । ध्यान रहे कि हर विश्वविद्यालय को ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा माध्यम से कोर्स कराने की अनुमति नहीं होती ।
पत्राचार / Correspondence / Distance Mode कोर्स की जानकारी के लिए ये पोस्ट देखें :-
यहां से करें पत्राचार/Distance Mode से डिग्री कोर्स ।
रेगुलर डिप्लोमा/डिग्री कोर्स के साथ साथ वैध तरीके से Distance Education Bureau व UGC मान्यता प्राप्त पत्राचार डिग्री कोर्स में प्रवेश संबंधित जानकारी हेतु संपर्क करें : +919044424340
२) छात्र एक कोर्स रेगुलर मोड में और एक कोर्स मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पत्राचार माध्यम से कर सकते हैं । (यहां ध्यान रहे कि पत्राचार कोर्स उसी विश्वविद्यालय से किया जाए जिन्हें ऑनलाइन अथवा पत्राचार दूरस्थ/शिक्षा माध्यम से वह कोर्स कराने की अनुमति हो । )
रेगुलर डिप्लोमा/डिग्री कोर्स के साथ साथ वैध तरीके से Distance Education Bureau व UGC मान्यता प्राप्त पत्राचार डिग्री कोर्स में प्रवेश संबंधित जानकारी हेतु संपर्क करें : +919044424340
पत्राचार / Correspondence / Distance Mode कोर्स की जानकारी के लिए ये पोस्ट देखें :-
३) यदि छात्र दोनो कोर्स रेगुलर मोड में करना चाहते हैं तो ये ध्यान रखें और सुनिश्चित करें की दोनो कोर्स चलाने वाले संस्थान दोनो कोर्स के क्लास की टाइमिंग अलग अलग रखते हो , लेकिन छात्रों को ये विकल्प चुनना बाद में भारी पड़ सकता है क्योंकि सब जानते हैं की लगभग सारे कॉलेज को टाइमिंग एक ही होती है और हर कोर्स के लिए 4-5 घंटे क्लासेस चलते हैं । इसलिए तकनीकी तौर पे ये काफी मुश्किल है कि छात्र एक साथ दो कोर्स रेगुलर मोड में अलग अलग टाइमिंग पे करता हो ।
0 Comments