ANM / GNM कोर्स करने से पहले ये बातें जानना बहुत जरूरी है :-

1) ANM/GNM सिर्फ सर्टिफिकेट/डिप्लोमा स्तर के कोर्स हैं । जिसे करने के बाद आगे चलकर आपको नर्सिंग संबंधित स्नातक कोर्स या फिर सामान्य स्नातक / ग्रेजुएट बनने के लिए Post Basic Nursing/BSc Nursing/BA/BSc आदि कोर्स करना ही पड़ता है ।

2) ANM/GNM करने के बाद आप किसी को दवा वितरित/विक्रय नही कर सकते ये बात भी समझना जरूरी है , इसके लिए आपको Pharmacy (DPharma / BPharma) कोर्स ही करना पड़ेगा या फिर दवा लिखने के लिए डॉक्टर डिग्री कोर्स ही करना पड़ेगा ।

3) ANM/GNM करने के बाद आप खुद की क्लिनिक / हॉस्पिटल नही खोल सकते । इसके लिए आपके पास डॉक्टर डिग्री होनी आवश्यक है ।

4) ANM/GNM करने के बाद आपको सिर्फ प्राथमिक नर्सिंग केयर की ही अनुमति मिलती है और आप किसी डॉक्टर / हॉस्पिटल में कंपाउंडर / वार्डबॉय / मिडवाइफरी / नर्सिंग असिस्टेंट के तौर पे काम कर सकते हैं ।

अब सवाल ये है कि ANM/GNM से बेहतर विकल्प क्या है ?
1) यदि आप फार्मेसी कोर्स (DPharma/BPharma) करते हैं तो भी आप प्राथमिक नर्सिंग केयर कर सकते हैं क्योंकि फार्मेसी कोर्स में भी आपको First Aid/Primary Nursing की ट्रेनिंग दी जाती है । इसके अलावा फार्मेसी कोर्स करने पर आप फर्स्ट एड नर्सिंग केयर के साथ साथ खुद की दवा की दुकान भी खोल सकते हैं और रजिस्टर्ड डॉक्टर के सलाह अनुसार दवा वितरित/विक्रय कर सकते हैं जबकि ANM/GNM के बाद आप ऐसा नहीं कर सकते । 
फार्मेसी कोर्स संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें - फार्मेसी कोर्स : बीफार्मा और डीफार्मा का विवरण

2) यदि आप खुद की दवा संबंधित व्यवसाय/हॉस्पिटल आदि नही शुरु करना चाहते हैं और सरकारी या फिर  निजी डॉक्टर / हॉस्पिटल के निगरानी में सिर्फ फर्स्ट एड केयर / नर्सिंग / ड्रेसिंग / मिडवाइफरी केयर का ही काम करना चाहते हैं और आगे चलकर ग्रेजुएट बनने के लिए स्नातक या अन्य कोर्स न करना पड़े ये भी चाहते हैं तो सीधे सीधे Bsc Nursing या फिर Bsc Community Health कोर्स चुन सकते हैं , क्योंकि कहीं भी BSc Nursing या फिर BSc Community Health डिग्रीधारी को ANM/GNM डिप्लोमा कोर्स करने वालों के अपेक्षा अधिक वरीयता दी जाती है । 

3) इसके अलावा NEET के बाद किए जाने वाले डॉक्टर डिग्री कोर्स BAMS / BHMS / BSMS / BUMS / MBBS / BDS या फिर हाल फिलहाल बिना NEET के किसी भी UGC मान्यत्ता प्राप्त विश्वविद्यालय से किए जा रहे डॉक्टर डिग्री कोर्स BNYS , BOOT  करने के बाद आप स्वत: ही प्राइमरी नर्सिंग केयर करने के लिए पात्र माने जाते हैं ।