कौनसे संस्थान और कौनसे कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के लिए सरकार/DEB (DISTANCE EDUCATION BUREAU) से मान्यता प्राप्त हैं इसकी जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट DEB.UGC.AC.IN देखें या फिर घर बैठे ऐसे संस्थानों और कोर्स में प्रवेश लेने हेतु तथा अधिक जानकारी हेतु आज ही काल/व्हाट्सएप करें : +919044424340
१) यदि तैयारी में उन्हें एक वर्ष या इससे ज्यादे वक्त लग रहा तो इसके वजह से उनके पढ़ाई(डिग्री) में होने वाले गैप की भरपाई कैसे होगी ?
२) अक्सर तैयारी के वजह से जो गैप होता है उसकी वजह से छात्र भविष्य में जब कहीं नौकरी या जॉब के लिए जाते हैं तो कोई भी उनके इस तर्क से संतुष्ट नहीं होता कि उनके पढ़ाई में गैप तैयारी के वजह से हुई है क्योंकि तैयारी का कोई आधिकारिक सर्टिफिकेट या रिकॉर्ड होता नही है , फिर तैयारी को अपने डिग्री में गैप की वजह बताना क्या समझदारी है ?
कौनसे संस्थान और कौनसे कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के लिए सरकार/DEB (DISTANCE EDUCATION BUREAU) से मान्यता प्राप्त हैं इसकी जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट DEB.UGC.AC.IN देखें या फिर घर बैठे ऐसे संस्थानों और कोर्स में प्रवेश लेने हेतु तथा अधिक जानकारी हेतु आज ही काल/व्हाट्सएप करें : +919044424340
३) वहीं दूसरी तरफ इस गैप से बचने के चक्कर में तैयारी के साथ-साथ छात्र यदि किसी तरह किसी रेगुलर कोर्स कराने वाले संस्थान (विश्वविद्यालय/कॉलेज) के माध्यम से डिप्लोमा , डिग्री आदि में प्रवेश ले भी लेता है तो भी तैयारी में सफल होने के उपरांत दूसरी जगह एडमिशन लेने जाता है तो उसे बीच में ही उस रेगुलर डिग्री /डिप्लोमा कोर्स को छोड़ना पड़ता है क्योंकि दो रेगुलर कोर्स एक साथ किए नहीं जा सकते ! फिर छात्र का तैयारी के साथ - साथ किसी रेगुलर कोर्स में प्रवेश लेना क्या समझदारी भरा कदम है ?
कौनसे संस्थान और कौनसे कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के लिए सरकार/DEB (DISTANCE EDUCATION BUREAU) से मान्यता प्राप्त हैं इसकी जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट DEB.UGC.AC.IN देखें या फिर घर बैठे ऐसे संस्थानों और कोर्स में प्रवेश लेने हेतु तथा अधिक जानकारी हेतु आज ही काल/व्हाट्सएप करें : +919044424340
४) ऐसी दशा में जब तैयारी के साथ - साथ किए जा रहे कोर्स को छोड़ना पड़ता है तो फिर बात घूमफिरकर वहीं आ जाता है कि गैप जस का तस बना रह जाता है क्योंकि एक साथ दो डिग्री का उपयोग कर नही सकते और फिर उनकी डिग्री कोर्स के पैसे भी बेकार चले जाते हैं (क्योंकि UGC और कानून के नियमानुसार सत्र 2022-23 से पहले एक साथ दो डिग्री करना एक फर्जीवाड़ा , धोखाधड़ी जैसे अपराध के श्रेणी में आता था ।) तो अब सवाल ये है कि छात्र तैयारी के साथ - साथ कौनसे कोर्स में और कौनसे संस्थान में प्रवेश ले कि तैयारी में सफल होने के उपरांत यदि वो दूसरे डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश ले तो भी उसे पिछले डिग्री कोर्स को छोड़ने की आवश्यकता न पड़े और वो कानूनी व वैध तरीके से अपना दोनो डिग्री कोर्स एक साथ कहीं भी उपयोग कर सके जिससे उसे भविष्य में इंटरव्यू देते वक्त तैयारी के कारण हुए गैप के कारण नौकरी / जॉब से हाथ न गवाना पड़े ?
कौनसे संस्थान और कौनसे कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के लिए सरकार/DEB (DISTANCE EDUCATION BUREAU) से मान्यता प्राप्त हैं इसकी जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट DEB.UGC.AC.IN देखें या फिर घर बैठे ऐसे संस्थानों और कोर्स में प्रवेश लेने हेतु तथा अधिक जानकारी हेतु आज ही काल/व्हाट्सएप करें : +919044424340
आइए समझते हैं इस प्रश्न का समाधान क्या है ।
१) सबसे पहले ये बात याद रखिए कि सत्र 2022- 23 से पहले किसी भी तरीके से किया गया एक साथ दो कोर्स बिल्कुल भी मान्य नहीं है । हमेशा छात्र को दो में से एक डिग्री का ही उपयोग करना होगा ।
कौनसे संस्थान और कौनसे कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के लिए सरकार/DEB (DISTANCE EDUCATION BUREAU) से मान्यता प्राप्त हैं इसकी जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट DEB.UGC.AC.IN देखें या फिर घर बैठे ऐसे संस्थानों और कोर्स में प्रवेश लेने हेतु तथा अधिक जानकारी हेतु आज ही काल/व्हाट्सएप करें : +919044424340
2) लेकिन किसी छात्र ने यदि सत्र 2022-23 से पहले किसी भी सत्र में कहीं से भी 2 डिग्री किया हुआ है तो भी ये तथ्य ज्यादे दिन तक छुपा नहीं पाएंगे क्योंकि जल्द ही सभी छात्रों के सभी शैक्षिक रिकार्ड NAD और DIGILOCKER पर सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा अपलोड किया जा रहा है । शिक्षण संस्थान अपने पिछले 10 साल के रिकॉर्ड NAD और DIGILOCKER पर अपलोड कर रहे हैं ।
कौनसे संस्थान और कौनसे कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के लिए सरकार/DEB (DISTANCE EDUCATION BUREAU) से मान्यता प्राप्त हैं इसकी जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट DEB.UGC.AC.IN देखें या फिर घर बैठे ऐसे संस्थानों और कोर्स में प्रवेश लेने हेतु तथा अधिक जानकारी हेतु आज ही काल/व्हाट्सएप करें : +919044424340
3) NAD और DIGILOCKER पर सिर्फ छात्र के आधार कार्ड के जरिए ही कोई भी विभाग या कॉरपोरेट कंपनी छात्रों के शैक्षिक रिकार्ड का वेरिफिकेशन कर पाएगा जिससे यदि किसी छात्र ने एक साथ 2 डिग्री किया हुआ है तो उसका पकड़ में आना लाजिमी है और ऐसी दशा में उसके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाही भी होनी लाजिमी है ।
कौनसे संस्थान और कौनसे कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के लिए सरकार/DEB (DISTANCE EDUCATION BUREAU) से मान्यता प्राप्त हैं इसकी जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट DEB.UGC.AC.IN देखें या फिर घर बैठे ऐसे संस्थानों और कोर्स में प्रवेश लेने हेतु तथा अधिक जानकारी हेतु आज ही काल/व्हाट्सएप करें : +919044424340
4) ये तो बात हुई सत्र 2022-23 से पहले की लेकिन सत्र 2022-23 से यूजीसी ने एक नया नियम लाया कि छात्र कुछ शर्तों के साथ एक साथ दो डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं ।
इस नियम का सबसे बड़ा फायदा NEET , JEE , CAT , MAT आदि परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को ही मिलना है क्योंकि नियम के अनुसार छात्र दो डिग्री एक साथ कर सकते हैं बस उन्हें ध्यान ये रखना है कि तैयारी करते हुए जिस संस्थान और कोर्स में प्रवेश लें वो संस्थान यूजीसी के अलावा DEB (DISTANCE EDUCATION BUREAU) से मान्यता प्राप्त होना चाहिए । ऐसा करने से यदि छात्र अपना NEET , JEE , CAT , MAT आदि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद यदि कहीं रेगुलर कोर्स में प्रवेश लेता भी है तो भी गैप के दौरान की जा रहे अपने डिग्री कोर्स को बिना छुपाए और बिना किसी कानूनी अड़चन के आसानी से वैध तरीके से पूरा कर सकता है । जिससे उसे भविष्य में तैयारी के वजह से हुए गैप के कारण अपने नौकरी/जॉब इंटरव्यू में झेपना नही पड़ता है ।
कौनसे संस्थान और कौनसे कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन के लिए सरकार/DEB (DISTANCE EDUCATION BUREAU) से मान्यता प्राप्त हैं इसकी जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट DEB.UGC.AC.IN देखें या फिर घर बैठे ऐसे संस्थानों और कोर्स में प्रवेश लेने हेतु तथा अधिक जानकारी हेतु आज ही काल/व्हाट्सएप करें : +919044424340
0 Comments